आवाज़ ए हिमाचल
17 सितम्बर। गगल: कांगड़ा एयरपोर्ट टेक्सी ऑप्रेटर यूनियन कुठमां के काफिले में आज से कोई भी नई टेक्सी शामिल नहीं होगी। यह निर्णय यूनियन की बैठक में लिया गया है । यूनियन के प्रधान कुलजीत राणा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताता है कि 6 सितम्बर से 16 सितम्बर 2021 तक यूनियन ने नई टेक्सी शामिल करने के लिए वैन हटाया था जिसे अब अगले दो वर्षों तक बढ़ा दिया गया है । उन्होंने इस आशय की जानकारी जिलाधीश तथा एसपी कांगड़ा को भी दी है ।
कुलजीत राणा ने साथ लगती पंचायतों रच्छयालु, सनोरा तथा कुठमां के ग्रामीणों को भी इस संदर्भ में सूचित किया है कि अब दो वर्ष तक यूनियन में कोई भी नई टेक्सी शामिल नहीं कि जाएगी । उनके अनुसार वर्तमान में इस यूनियन में करीब 80 गाड़ियां हैं तथा कम यात्रियों की वजह से बड़ी मुश्किल से 20 टैक्सी चालकों को ही प्रतिदिन सवारियां मिल पाती हैं जिस कारण टेक्सी चालक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं । उन्होंने बताया इसी कारण दो वर्षों तक किसी भी नई टेक्सी को शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है।