आवाज ए हिमाचल
14 अप्रैल।शाहपुर का कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ घुड़सवारी,लॉन टेनिस,क्रिकेट सहित अन्य खेलों में भी निपुण बनाएगा।अहम यह है कि स्कूल में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपना सब सेंटर खोल दिया है।गुरुवार को इस सब सेंटर के लिए 10 साल से 19 साल तक की आयु के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन भी किया गया।ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोच रोजाना स्कूल में ट्रेनिग देंगे।स्कूल प्रचार्य अश्वनी धीमान की माने तो उनके स्कूल में खुले सब सेंटर के तीन बच्चों का चयन एचपीसीए की जिला कांगड़ा की टीम के लिए भी हो गया है।
उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स का माहौल तैयार किया जा रहा है।बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी निपुण बनाया जाएगा।स्कूल में जल्द ही हॉर्स राइडिंग शुरू की जाएगी।बच्चों को घुड़सवारी सिखाई जाएगी।इसके अलावा लॉन टेनिस भी शुरू किया जाएगा।उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के उच्च शिक्षा प्राप्त अनुभवी व प्रशिक्षित अध्यापकों की नियुक्तियां की गई है।बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए,सीडीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करवाने के लिए विशेष कक्षाओं के आयोजन किया जाएगा।इन परीक्षाओं के लिए बच्चों को फिजिकली भी तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्कूल के नए भवन व हॉस्टल का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।स्कूल भवन में शानदार व स्मार्ट क्लास रूम के साथ-साथ स्विमिंग पूल,ऑडिटोरियम का निर्माण भी करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर के पास करीब 38 कनाल अपनी जमीन है।शांत वातावरण के साथ यहां एक बड़ा खेल का मैदान भी है।इस दौरान प्रबंध समिति की सदस्य कनेडा निवासी राधिका ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल को क्षेत्र का सबसे बेहतर स्कूल बनाने संग क्वालिटी एजुकेशन, स्पोर्ट्स एजुकेशन व संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना है।
उनका प्रयास है कि अभिभावकों को बेहतर व गुणवत्ता भरी शिक्षा की तलाश में भारी भरकम खर्च वहन कर अपने बच्चों को शाहपुर या प्रदेश से बाहर न भेजना पड़े।उनके बच्चों को शाहपुर में ही कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के माध्यम से उच्च,गुणवत्ता भरी शिक्षा मिल सके।इस मौके पर स्कूल वाईस प्रिंसिपल अनामिका शर्मा,फिजिकल टीचर जगवीर मौजूद रहे।