आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 11 अप्रैल। कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के सब सेंटर के लिए 14 अप्रैल को ट्रायल होंगे। यह ट्रायल अंडर 14 के लिए रखे गए हैं। अहम यह है कि इस ट्रायल में लड़कों के साथ लड़कियां भी भाग ले सकती हैं। कांगड़ा इंटरनेशन स्कूल में चल रही एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी के लिए लड़के व लड़कियों दोनों के ट्रायल लिए जाएंगे।
स्कूल के एमडी बादल कौशल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे शुरू होंगे। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के कोच यह ट्रायल लेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल में हिमाचल के किसी भी भाग का कोई भी बच्चा भाग ले सकता है। ट्रायल के दौरान चयनित प्रतिभागियों को कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल में स्थित सब सेंटर में क्रिकेट की ट्रेंनिग दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा इंटरनेशन स्कूल में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का सब सेंटर है, यहां एसोसिएशन के कोच यहां रोजाना क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं तथा बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अपनी टीम में चयनित करती है है। उन्होंने बताया कि ट्रॉयल में भाग लेने वाले प्रतिभागी को आधार कार्ड व जन्मतिथि प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य रूप से लाना होगा।