कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर का मंत्रोउच्चारण व हवन पाठ के साथ हुआ शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शाहपुर, 8 फरवरी। कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर का विधिवत रूप से हवन पाठ व मंत्रोउच्चारण के साथ दाखिल शुरू हो गया। अहम यह है कि अन्य कक्षाओं के साथ प्ले स्कूल में भी बच्चों को दाखिला मिलेगा। यहां क्षेत्र का पहला प्ले स्कूल स्थापित हुआ है। प्ले स्कूल में नन्हे बच्चों की उचित देखभाल संग विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

हवन पाठ के लिए रखे सादे कार्यक्रम में नगर परिषद की अध्यक्ष उष्मा चौहान, रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष सीएल डोगरा, सेवनिर्वित प्रधानाचार्य व रोटरी क्लब के सदस्य नरेश लगवाल, ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान, प्रसिद्ध साहित्यकार व कवि हरि कृष्ण मुरारी, प्रकाश चंद शास्त्री विशेष रूप से मौजूद रहे।

स्कूल प्रचार्य अश्वनी धीमान ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि मंगलवार को पूजा अर्चना के साथ कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ किया गया है। स्कूल में दाखिला शुरू हो गया है। स्कूल प्रबंधन का मुख्य मकसद गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ स्टूडेंट्स को अन्य गतिविधियों संग खेल की बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

एमडी बादल कौशल ने कहा कि उनका स्कूल 35 कनाल में स्थित है, जल्द ही हॉस्टल व नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। उन्होने कहा कांगड़ा इंटरनेशनल प्ले स्कूल शुरू करने वाला क्षेत्र का पहला स्कूल है। स्कूल में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अकादमी भी है तथा जल्द ही फुटबाल अकादमी भी खुलने जा रही है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने संग विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी।

इस मौके पर अरुण कौशल, एडवोकेट अमित, मिशुल शर्मा, नवीन वशिष्ट सहित अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *