कांग्रेस सरकार बनते ही पहली बैठक में होगी ओपीएस की बहाली: सुखविंदर सिंह सुक्खू

Spread the love

बोले- महिलाओं को दी जाएगी 1500 रुपए मासिक पैशन

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। नादौन विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बड़ा में कॉग्रेस कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश कॉग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं कॉग्रेस के उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया गया। इस दौरान कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं एकमकस्बा बड़ा के लोगों द्वारा सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफी जोरों शोरों से स्वागत किया गया। सुक्खू द्वारा इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ विशेष रूप से बैठक की गई और ग्राम पंचायत बड़ा एवम साथ लगती पंचायतों से आए कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं से फीड बैक भी ली गई। कार्यालय के उद्घाटन के बाद सुक्खू द्वारा पंचायत बड़ा के गांव धगड़ और चलेटा में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया गया।

इस दौरान सुक्खू ने अपने संबोधन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कॉग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करती है। भाजपा नेताओं की तरह झूठ फरेब एवं जुमलेबाजी की राजनीति नहीं करती । जहां देश में अग्निवीर जैसी योजना लागू करके भाजपा ने युवा वर्ग को छला है वहीं निजी करण को बढ़ावा देकर अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों को मजबूत किया है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विकास का अलाप रागने वाले अग्निहोत्री अपने कार्यकाल में मात्र केवल एक ही स्कूल को अपग्रेड करवा पाए हैं और वो भी अपनी पनसाई पंचायत के।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जोलसप्पड़ का खोलने का झूठा श्रेय लेने की वो जितनी ज्यादा कोशिश कर लें, लेकिन नादौन विधानसभा के लोग इस बात को भली-भांति जानते है कि इस मेडिकल कॉलेज को कॉग्रेस सरकार द्वारा मार्च 2014 स्वीकृत करवाया था और उस दौरान ही इसका पीजीआई चंडीगढ़ की तरह मैप भी फ्रेम करवा दिया गया था । नादौन में मिनी सचिवालय जिसका अभी काम पूरा नहीं हुआ था उसका जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया, ताकि उस पर अपनी प्लेट लगा दी जाए ये भी कॉग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत करवाया गया है।

सुक्खू ने कहा कि जय राम सरकार ने अपने कार्यकाल में जिस तरह से कर्मचारियों को प्रताड़ित किया है वे जग जाहिर है। ओपीएस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस  की सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में ही ओपीएस की बहाली कर  कर्मचारियों को नए साल का तोहफ़ा दिया जाएगा एवं महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन कांग्रेस सत्ता में आने पर प्रदान की जाएगी, 300 यूनिट बिजली प्रदेश वासियों को मुफ्त देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *