कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के विकास पर लगा दिया ताला: जयराम ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पैसे न होने का रोना रो रही है, जबकि इन्हीं संसाधनों में हमने प्रदेश में ऐतिहासिक काम कर दिखाए हैं। मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के गाड़ागुशैणी में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकप्रिय नहीं, बल्कि लॉकप्रिय मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने हिमाचल के विकास पर ताला लगा दिया है। हर मोर्चे पर विफल सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जनहित के सारे काम बंद पड़े हैं। जयराम ने कहा कि सरकार के पास हर बात का सिर्फ एक ही जवाब है कि पैसे नहीं हैं। इसलिए काम नहीं हो रहे हैं, जबकि कोरोना काल के बाद भी इन्ही संसाधनों में हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम कर दिखाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़ें, बिजली, पानी, सबके आंकड़े गवाह हैं कि हमने पिछली सरकारों से दोगुनी गति से विकास किया।

जनहित के लिए हमने सारी सुविधाएं दी। कांग्रेस ने दस गारंटियां दी लेकिन एक भी पूरी नहीं की। हिमाचल की जनता लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस की गारंटियों के जवाब देगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में शराब का ठेका खोल दिया। जब मासूमों के माता-पिता ने इसका विरोध किया, तो सरकार ने कहा ठेका नहीं बंद हो सकता। आप आंगनबाड़ी कहीं और ले जाइए। सरकार को यह सोचना होगा कि वे समाज को कहां ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता केंद्र पर सहयोग न करने का आरोप लगा रहे हैं। यदि केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग न हो, तो सरकार का एक कदम चलना मुश्किल हो जाएगा। केंद्र सरकार ने एक हिमाचल की ग्रांट में एक पैसे की भी कटौती नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *