आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
12 दिसंबर। बिलासपुर ज़िला की ग्राम पंचायत रोड़ जम्मन,गांव बरोटा डवाला, जड़ोरी के लोग शनिवार को पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर से मिले और कहा कि राजनीतिक कारणों के चलते उनकी जमीन व खेतों को सिंचाई हेतु पानी नही दिया जा रहा है तथा यह कहा जा रहा है कि यह लोग कांग्रेस विचारधारा को समर्थन देते है।इस मौके पर रोशन लाल ने बताया कि उनकी जमीन करीब 35 बीघा है लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से उनकी जमीनों को सिंचाई हेतु पानी नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान, दीपक ठाकुर, रोशन लाल, शमशेर सिंह, तरसेम लाल, श्याम सिंह, कोठीपुरा ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान रत्न लाल ठाकुर उपस्थित थे।लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने उनसे 100 रुपये प्रति पानी कनेक्शन लिया,लेकिन इसकी रसीद तक नहीं दी गई।
लोगों का यह भी कहना है कि जब पहले ही पानी के कनेक्शन है उनमें तो पानी आता नहीं है तो फिर सौ- सौ प्रति कनेक्शन लेने का क्या औचित्य बनता है। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने लोगों को आश्वाशन दिया की 14 दिसम्बर को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक रखी है, इस बैठक में सभी जल शक्ति विभाग से सम्बंधित मसलों पर बातचीत की जाएगी और श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी सभी पेय जल और सिंचाई योजनाओं का भी रिव्यू किया जाएगा। राम लाल ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी चेताया है कि 14 दिसम्बर की बैठक में अगर इन लोंगो की पानी से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को नहीं सुलझाया गया और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोंगो को तंग किया तो उसके लिए कांग्रेस पार्टी कड़ा रुख अपनाएगी।