आवाज ए हिमाचल
01 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने वीरवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में भोटा चौक से गांधी चौक तक आक्रोश रैली निकाली। इसमें कांगड़ा के विधायक पवन काजल, बड़सर के इंद्र दत्त लखन पाल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा, प्रेम कौशल, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया व अनीता वर्मा आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता थे। उसके उपरांत जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्र महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थों में से आम आदमी की पहुंच से दूर से की है।
सरसों का तेल तो 200 रुपए पर है, समय रहते कीमतों पर काबू न पाया गया, तो देश में मुखमरी हो सकती है।कोरोना संकट में सरकार नाकाम रही है और इसमें करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो चुके हैं। मोदी सरकार न ही उनके लिए कोई रोजगार की योजना बना सकी है और न ही उन्हें स्थापित कर पाई है। देश के आमजन के सामने आई इन विकट स्थिति में महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलवाने के लिए मोदी सरकार पर आप अपने संवैधानिक उत्तरदायित्वों का प्रयोग करने हुए दबाब डालें।