कांग्रेस ने देश वासियों को 75 साल तक किया गुमराह, इसलिए इसे जनता ने नकारा: रणधीर शर्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।यनादेवी हलके से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाड़ाघाट आईटीआई केवल और केवल मात्र भाजपा की ही देन है। कांग्रेस इसका श्रेय लेने के चक्कर में जनता के बीच ऊलजलूल बयानबाजी कर रही है,  लेकिन जनता को सच्चाई का पता है। इसके अलावा नयनादेवी मंदिर न्यास में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि तथ्यों पर आधारित बात करें। हवा में बातें करने से कुछ नहीं होगा।
भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने गुरुवार को छकोह पंचायत के गोदन, कोठीहरड़ी, चढाऊ, मलोखर, कोलथी, थाच, तुन्नीघाट, सुईं, सुरहाड़, बुंगाड़, भोली, कोट, बाडऩू और घनसेड़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने देश के लोगों को 75 साल तक गुमराह किया है। ऐसी धोखेबाज पार्टी की असलियत जनता जान चुकी है और यही वजह है कि आज पूरे देश भर में लोगों ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। भाजपा ही लोगों के पास एकमात्र विकल्प है।

 

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश का अभूतपूर्व विकास करवाया है। चाहे राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान एम्स की बात हो, ऊना में पीजीआई का सेटेलाईट सेंटर, छह मेडिकल कॉलेज, बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क इन सब उपलब्धियों के कारण हिमाचल में रोजगार व निवेश की नई संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं। रणधीर शर्मा ने कहा कि पिछले पांच सालों में हिमाचल प्रदेश में 41000 करोड़ का निवेश आया है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण भारत भी विश्व के अग्रणी देशों में शुमार हुआ है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री अपने 5 साल के कार्यकाल में 5 बार इस विधानसभा क्षेत्र में आये और उन्होने जो भी घोषणाएं की वो सब पूरी की गई हैं। 2019 में जुखाला में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाड़ाघाट में आइ्र्रटीआई खोलने की घोशणा की थी जिसे पूरा कर दिया गया। श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में अथाह विकास हुआ है। विकास की कोई कमी नही छोड़ी है। कोठीपुरा में जल शक्ति विभाग की डिवीजन, शिक्षा खण्ड श्री नयनादेवी में, मेडिकल ब्लॉक श्री नयनादेवी, सिविल अस्पताल मार्कण्ड, कई पशु औषधालय, कई आयुर्वेदिक अस्पताल और जुखाला में 33 केवी सब स्टेशन व स्वारघाट में विद्युत उपमंडल, अनेक सड़कों के लिए अरबों रुपये स्वीकृत कराकर शुभारम्भ किया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार नहीं, रिवाज बदलेगा।

यह रहेगा भाजपा प्रत्याशी का दैनिक शेड्यूल

भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा शुक्रवार को सुबह नौ बजे नोआ से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। दस बजे पंडित कालोनी राजपुरा, 11 बजे बोह, साढ़े ग्यारह बजे काहली, बारह बजे मझेड़, एक बजे लुहारड़ा, डेढ़ बजे समाड़ी, दो बजे कोटला, ढाई बजे निचला स्याहुला, तीन बजे ऊपरला स्याहुला, साढ़े तीन बजे गसौड़, चार बजे सोलग घाट, पांच सोहरी, छह बजे धार दा हार और सात बजे पलोग में चुनावी सभाएं करेंगे।

जयराम सरकार के समय हुआ अभूतपूर्व विकास

भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को भी निशाने पर लिया। कहा कि विकास की बड़ी बड़ी डींगे हांककर जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि सच्चाई जनता को पता है। जयराम सरकार के कार्यकाल में नयनादेवी हलके में अभूतपूर्व विकास हुआ है। स्वारघाट डिग्री कॉलेज भाजपा की देन है जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर द्वार के पास उच्च शिक्षा प्राप्ति की सहूलियत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *