अवाज ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
16 दिसम्बर।कांग्रेस ने देश मे बढ़ते पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दामों में हो रही वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा है कि अच्छे दिनों के संपने दिखा कर सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने महंगाई से लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।कांग्रेस ने एलपीजी गैस सिलेंडर में एकमुश्त 55 रुपये की बृद्धि को भी लोगों अच्छे दिनों का एक और तोफा करार दिया है।
¢प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किरण धान्टा ने आज एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़े मूल्यों की आलोचना करते हुए कहा है कि यह जनविरोधी निर्णय है।उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार हर रोज पेट्रोल, डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि की जा रही है उससे आम आदमी का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई ने आज आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है।धान्टा ने प्रदेश के डिपुओं में दालों के बढ़े मूल्यों पर भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह अस्त व्यस्त होकर रह गई हैं।उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को सस्ता राशन देने में बुरी तरह असफल हुई है।
धान्टा ने कहा है कि जब कांग्रेस शासनकाल में इनके मूल्यों में पांच रुपये की भी वृद्धि होती थी तो भाजपा नेता थाली व सिलेंडर ले कर सड़को में बढे बढे ढोल पीटने आते थे।आज यही नेता इसके बढ़ते मूल्यों पर चुप चाप खामोशी से ऐसे बैठे है,मानो इनको कोई सांप सूंघ गया है।महंगाई पर भाजपा का दोहरा चरित्र अब देश के सामने आ चुका है।देश अब ज्यादा दिनों तक इन्हें बर्दाश्त करने की स्थिति में नही है। धान्टा ने देश के किसानों के साथ हो रहे बर्ताव की कड़ी निदा करते हुए कहा है कि किसानों के साथ किसी भी सूरत में अन्याय सहन नही होगा।सरकार के किसी भी दबाव में किसान झुकने वाला नही।सरकार को किसान विरोधी कानून को हर हाल में वापिस लेना होगा।