आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने झूठी गारंटियों से प्रदेश की सत्ता हासिल की है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी थीं, लेकिन अब हिमाचल की जनता पूछ रही हैं कि कांग्रेस की 10 गारंटियां कहा है। जयराम ठाकुर शिमला में नगर निगम शिमला के दृष्टिपत्र को जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी थीं। पहली कैबिनेट में ओल्ड पेंशन लागू करेंगे। दूसरी गांरटी हर महिला को 1500 रुपए हर महीने देंगे। तीसरी गारंटी 300 यूनिट बिजली फ्री करेंगे।
इसके अलावा पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, बागबान तय करेंगे फलों की कीमत, 400 रुपए में सिलेंडर, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप फंड, मोबाइल क्लीनिक से मुफ्त इलाज, हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, गाय-भैंस पालकों से क्रमश: 80 रुपए एवं 100 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से प्रतिदिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे और दो रुपए किलो में होगी गोबर की खरीद। अब शिमला व हिमाचल पूछ रहा है कहां है ये गारंटियां?