कांग्रेस ने खोजा राजस्थान का समाधान, पायलट बनेंगे पीसीसी चीफ, गहलोत के पास रहेगी कमान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में जारी संकट को लेकर आलाकमान भी अलर्ट है। खबर है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सुलह का रास्ता खोज लिया है। हालांकि, पार्टी ने आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस नेतृत्व के नए प्लान से सीएम गहलोत खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का अध्यक्ष बनाने की योजना बनाई है। इसके बारे में सीएम गहलोत को भी जानकारी दे दी गई है। अब कहा जा रहा है कि सीएम इससे खुश नहीं है, क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हैं और उनकी मौजूदगी जाट मतदाताओं को लामबंद करने में मदद कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, गहलोत का कहना है कि भाजपा ने हाल ही में जाट नेता सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया है। ऐसे में अगर कांग्रेस भी डोटासरा को हटा देती है, तो भाजपा के खिलाफ जारी जाट समुदाय के गुस्से का फायदा नहीं ले सकेगी। कांग्रेस शासित राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। रिपोर्ट में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पार्टी ने गहलोत को जाट उपमुख्यमंत्री चुनने के लिए खुली छूट दे रखी है। कहा जा रहा है कि सीएम के करीबी डोटासरा इस दौड़ में सबसे आगे हैं। इधर, खबर यह भी है कि पायलट भी विधानसभा चुनाव तक प्रदेश अध्यक्ष पद बनने पर तैयार हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *