आवाज ए हिमाचल
मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस सरकार इसी तरह जनता का खून चूसकर अपने मित्रों को घी पिलाती रही तो वे चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों पर उतर कर इस सरकार के हर उस फैसले का विरोध किया जाएगा जो जनता के खिलाफ होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी लोगों से गैस पर सबसिडी छोड़ने का आह्वान किया था, लेकिन वह भी स्वैच्छिक तौर पर। जयराम ने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता ही स्वयं सबसिडी छोड़े और खुद इनके सिपहसलार सरकारी धन पर मौज करें।
उन्होंने एक मंत्री के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि कैबिनेट सब कमेटी मीटिंग के बाद मंत्री प्रैस में आकर जनता से अपील कर रहे हैं कि वे खुद आगे आकर सरकार की ओर से दी जा रही बिजली पर सबसिडी त्याग दें। ऐसा करके मंत्री जनता को आखिर क्या दिखाना चाहते हैं कि तरह-तरह के टैक्स चुकाने वाली जनता आपकी मौज के लिए वे छोटी सी रियायत भी वापस कर दें, ताकि आपके मंत्री, संसदीय सचिव व कैबिनेट रैंक वाले दर्जन भर सलाहकार दावतें उड़ाते रहें। उन्होंने कहा कि अगर जनता से सब कुछ वापस ही लेना है तो टैक्स वसूली भी बंद कर दें।