आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बुम्बलू में पहुंचे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ जैसी दृढ़ता भी है, लेकिन पानी जैसी संवेदना भी है। अतः जरूरी है कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की बीजेपी सरकार हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एजेंडे में ना विकास और ना ही विरासत का सम्मान है। यही कांग्रेस के एजेंडे में सैनिकों का सम्मान भी नहीं है। कांग्रेस के एजेंडे में केवल एक ही खानदान का विकास है।
विकास के नाम पर कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार की नई-नई परतें ही बनाई हैं। इसका खामियाजा सारे देश ने भुगता। इसकी कीमत देश के नौजवानों ने चुकाई और विकास भी अवरुद्ध हुआ। प्रकृति के आंचल से बसे हिमाचल प्रदेश के जनपद हमीरपुर की देवतुल्य जनता का यह आह्लाद राष्ट्रवाद की प्रचंड विजय का उदघोष है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र की विकासोन्मुखी जनता ने यह ठाना है कि हर बूथ पर कमल खिलाना है। जनपद हमीरपुरए हिमाचल प्रदेश के बड़सर विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता बीजेपी के साथ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ऋषि-मुनियों की यह पवित्र धरा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की डबल इंजन की बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा किजो माफिया कभी प्रदेश की व्यवस्था के सरपरस्त हुआ करते थे वे बीजेपी के शासनकाल में आज जेलों में गिड़गिड़ा रहे हैं।