आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। आज नादौन विधानसभा क्षेत्र में कॉग्रेस पार्टी द्वारा कॉग्रेस ओबीसी सैल का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में कॉग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष रूप से शामिल हुए। इसके अतिरिक्त नादौन में आयोजित इस शिविर में कॉग्रेस के मंडलाध्यक्ष पिरथी चंद, ओबीसी सैल के प्रधान राजिंदर बबलू, डॉ मोहन लाल कौंडल, शंकर सिंह स्याल, धर्म पाल के अतिरिक्त नादौन विधानसभा क्षेत्र की ओ बी सी बर्ग के लगभग सभी पंचायतों के गणमान्य व्यक्ति एवम महिलाएं उपस्थित थीं।
इस दौरान सुक्खू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के लोगों ने इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का पूरा मन बना लिया है । और इसका प्रमाण उन्होनें प्रदेश में हुए उप चुनावों में दे भी दिया हैं जिस तरह से प्रदेश में हुए उपचुनावों में लोगों ने भाजपा को नकारा है बह सभी जानतें हैं क्योंकि लोग जानते हैं कि प्रदेश के विकास को करवाने एवमं वेरोजगारों को रोजगार प्रदान करवाने में केवल कॉग्रेस पार्टी ही सक्षम हैं ।
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में इस बार कॉग्रेस पार्टी सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव लड़ेगी, जिसमें वेरोजगारो को रोजगार मिल सकें ,गरीबो की आबाज सुनी जा सके, एवम उन्हें सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सकें। प्रदेश का एक समान विकास किया जा सके। किसानों एवम दुग्ध उत्पादकों को उनकी पैदावार के अच्छे दाम मिल सके। कर्मचारियों को बिना कारण उत्पीड़ित नहीं किया जा सकें।
सुक्खू ने ये भी घोषणा की, कि कॉग्रेस सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों की पेंशन बहाली करेगी एवं उनकी ये घोषणा कॉग्रेस के घोषणा पत्र में भी मुख्य रूप से शामिल होगी। सुक्खू ने कहा कि ओबीसी वर्ग ने हर चुनाव में उनका भरपूर साथ दिया है और जिस तरह से आज ओबीसी वर्ग यहां इस सम्मेलन में भारी संख्यां में इकठ्ठा हुआ है उससे मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य में भी आने बाले विधानसभा चुनावों में ओबीसी वर्ग का भरपूर आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा ।