आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। केंद्रीय मंत्री माननीय अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाई गई एक और सराहनीय पहल के अंतर्गत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर रघुवीर सिंह के मार्गदर्शन से प्रयास संस्था द्वारा आज यानी पहली अगस्त से कांगू में ब्यूटीशियन कोर्स के 35 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
संस्था के संयोजक संजीव राजपूत ने बताया इस प्रशिक्षण में चेहरे, सिर एवं बालों के साथ-साथ हाथों, पैरों और शारीरिक सुंदरता को निखारने बारे प्रशिक्षित दिया जाएगा। ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में बेरोजगारों को स्वरोजगार प्राप्ति के चलाये गए इस अभियान के तहत प्रयास संस्था द्वारा यह प्रशिक्षण अन्य काफी क्षेत्रों में भी करवाया जा चुका है एवं नादौन विधानसभा में इस निःशुल्क प्रशिक्षण का प्रथम आयोजन करवाया गया है। इस अभियान से क्षेत्र की सैंकड़ों बहन-बेटियां लाभांवित होंगी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार प्राप्ति का रास्ता अपना सकती हैं।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि जो भी बहन-बेटी इस फ्री शिविर का लाभ लेना चाहती हैं, वह 03 अगस्त तक उनके कार्यालय कांगू में अपनी रेजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।