आवाज ए हिमाचल
………बबलू गोस्वामी
28 नबंवर, नादौन(कांगू): उपमंडल नादौन के कांगू कस्बे में आए दिन ट्रैफिक की समस्या से स्थानीय व्यापारी वर्ग व क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। जाम का मुख्य कारण बाजार में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन हैं जिसके कारण बाजार में लम्बा जाम लगता है तथा खरीददारी करने आये लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । इसका सीधा असर दुकानदारों की आर्थिकी पर भी पड़ रहा है।

