कांगडा : वार्ड पंच पर तेंदुए ने किया हमला, बेटे ने ऐसे बचाई जान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

रक्कड़। तहसील रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलोहा के गांव सरड बम्मी डोम वार्ड नंबर 7 में मौजूद वार्ड पंच वीना कुमारी पत्नी कुशल चंद जोकि अपने घर के बाहर बर्तन धो रही थी कि तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।

वीना कुमारी घर के अंदर की तरफ भागने लगी पर तेंदुआ इनके ऊपर झपट पड़ा। दूसरी तरफ से इनके बेटे अमित कुमार ने देखा कि तेंदुए ने मां पर हमला कर दिया उसने साथ पड़ी कुर्सी को उस पर दे मारा और वह भाग गया। गनीमत यह रही कि कोई जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ है।

चीखें सुनने के बाद गांव के लोग घर पर इकट्ठे हो गए। लोगों ने बताया कि पहले भी तेंदुआ उनके जानवरों पर हमला कर चुका है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि स्थानीय वन विभाग अधिकारी को सूचित कर दिया है, जल्द समस्या के समाधान की मांग की है ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।

स्थानीय गांववासी शशि पाल व देश राज द्वारा हैल्पलाइन नंबर 1100 पर भी आज शिकायत दर्ज करवा दी गई है। ग्राम पंचायत प्रधान सुमन लता व उपप्रधान दलजीत सिंह ने कहा कि वन विभाग अधिकारी को सूचित कर दिया गया है जल्द ही कार्यवाही होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *