आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
10 मार्च।परवाणू के सेक्टर 6 में शिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शिव मंदिर सेवा समिति सेक्टर 6 द्वारा कांगड़ी धाम का आयोजन किया गया,जिसका सेक्टर 6 समेत पुरे परवाणू के लोगो ने लुत्फ़ उठाया।धाम के लिए जिला कांगड़ा के ज्वाली से विशेष तौर पर टीम बुलाई गयी थी।शिव मंदिर सेवा समिति के सदस्य पिछले काफी समय से इस पर्व की तैयारियो में जुटे हुए थे।बता दे की सेक्टर 6 में हर वर्ष शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।रविवार को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन के साथ कांगड़ी धाम शुरू हुई,जोकि देर शाम तक चलती रही।इस का आयोजन शिव मंदिर सेवा समिति के अमित गुप्ता,अतुल शर्मा, आरके शर्मा,रणजीत सिंह सिद्धू,रवि पूनिया,राजू पूनिया,संजीव शर्मा, तिलक राज शर्मा,कार्तिक,जय शर्मा समेत अन्य सदस्यो की देखरेख में संपन्न हुआ।शिव मंदिर सेवा समिति के सदस्य अमित गुप्ता व आरके शर्मा ने बताया की यहां हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,जिसमे सेक्टर 6 के सभी लोगो का सहयोग रहता है।इस वर्ष कांगड़ी धाम का विशेष तौर पर आयोजन किया गया,जिसके लिए जिला कांगड़ा के ज्वाली से विशेष तौर पर टीम बुलाई गयी थी।उन्होंने कहा की सेक्टर 6 समेत पुरे परवाणू के लगभग 1600 लोगो ने इस धाम का लुत्फ़ उठाया।