आवाज ए हिमाचल
14 मार्च।हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी चार दिनों तक माैसम खराब बना रहेगा।विभाग के अनुसार 14 और 16 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 15 मार्च को अधिकांश स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 15 और 16 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 18 से 20 मार्च तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। माैसम विभाग ने 15 माच के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी व शिमला के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 मार्च के लिए किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति के लिए अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।