कांगड़ा व ऊना जिला की सीमा पर स्‍कूटी सवार से 11 किलोग्राम चरस पकड़ी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

11 मार्च। नजदीकी पंचायत कलोहा के तहत एनएच-03 पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने देर रात लगाए गए नाके के दौरान एक युवक से करीब 11 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांगड़ा व ऊना जिला की सीमा पर रक्कड़ पुलिस थाना प्रभारी जीत सिंह माहल की अगुवाई में एएसआइ राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल अजय, रजनीश तथा सुभाष ने नाका लगाया हुआ था। इसी बीच एक स्कूटी सवार युवक अंब से नादौन की तरफ जा रहा था। पुलिस टीम ने शक के तौर पर जब युवक को रोककर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

युवक के सामान की जांच करने पर उससे करीब 11 किलोग्राम चरस बरामम हुई। आरोपित युवक की पहचान विजय कुमार पुत्र प्रहलाद मूलतः निवासी राजस्थान के रूप में हुई है तथा फिलहाल यह युवक ज्वालामुखी में रहकर मजदूरी कार्य करता है। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने कहा कि रक्कड़ थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *