आवाज ए हिमाचल
1 मार्च। रविवार को राजमंदिर परिसर नेरटी, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में वसंतोत्सव का आयोजन कांगड़ा लोक साहित्य परिषद तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हुआ । प्रदेश ब्राह्मण कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश ने कलाकारों, साहित्यकारों के साथ ज्योति प्रज्वलन कर शुभारंभ किया ।प्रथम सत्र में सुनील सूफ़ी, विक्रांत ठाकुर ने वसंत तथा होली गायन प्रस्तुत किया । कांगड़ा लोक कला मंच धर्मशाला ने लोकगायन प्रस्ततियां दीं । इस अवसर पर परिषद द्वारा संगीत नाटक अकादमी दिल्ली के सहयोग से बनाई होली गायन वीडियो दस्तावेज़ी फिल्म, डीवीडी, का विमोचन करते हुए पंडित वेद प्रकाश ने कहा कि परिषद 1973 से अब तक निरंतर कार्य कर रही है ।
अनेक गायक, लोकनर्तक, लेखक इस मंच से उभरे है । उन्होंने कहा कि मैं भी 1990 से इस परिषद से जुड़ा हुआ हूं । उन्होंने कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु तीन हज़ार एक-सौ रुपए देने की घोषणा की । परिषद ने मुख्य अतिथि पंडित वेद प्रकाश, अतिथि नरेन्द्र बलौरिया, आवाज ए हिमाचल के एमडी अजय पंकिल तथा हिम खबर के अंशुल शर्मा को सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । अपराह्न में वसंत काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमें 30 कवियों ने भाग लिया ।तीन लेखकों ने अपनी नवप्रकाशित पुस्तक पर स्वकथन प्रस्तत किया । दुर्गेश नंदन तथा पवनेन्द्र पवन ने मंच संचालन किया ।