आवाज़ ए हिमाचल
काँगड़ा। जिला कांगड़ा के निकटवर्ती अनसोली गांव में एक घर पर राकेट जैसा विस्फोटक आ गिरा और एक जोरदार धमाका हो गया। गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में घर में मौजूद कोई व्यक्ति नहीं आया पर धमाके से लोगों में दहशत फैल गई। यह राकेट जैसा विस्फोटक अनसोली निवासी लक्की कुमार की रसोई की छत पर गिरा और एक जोदार धमाका हो गया। धमाके से रसोई की स्लैब टूट गई और आसपास की दीवारों को भी क्षति पहुंची है। कई टुकड़ों में मिले अवशेष से लोग इसे राकेट समझ कर सहम गए।
धमाके की आवाज सुनते ही गांव के लोग एकत्र हो गए और पंचायत प्रधान अंबिका देवी व ग्रामीणों ने तुरंत गगल पुलिस थाना में इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी केसर सिंह व टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने सेना को सूचित किया। पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार सेना की ओर से रात को नजदीक कुहाला के जंगल में गतिविधि की गई थी। सेना के कुछ जवान भी रात को साढ़े 11 बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे थे।
उधर एसपी खुशहाल शर्मा ने कहा अनसोली गांव में धमाका हुआ है, लेकिन यह कोई राकेट लांचर नहीं, बल्कि सेना का एक लाइट टार्च सैल है, जिसे आकाश में अंधेरे को दूर करने के लिए रोशनी के लिए किया जाता है। यह सीधा अपने टारगेट पर ही जाता है, लेकिन होरिजेंटल के बजाय यह वर्टिकल चला गया। मतलब सीधा ऊपर जाने की बजाय एक तरफ को चला गया और एक घर में जा पहुंचा व धमाका हो गया। हालांकि इससे अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है। यह पता चला है कि यह भारतीय सेना का है और सेना द्वारा ही चलाया गया है। आगामी पड़ताल जारी है।