कांगड़ा में पिछले एक सप्ताह में 10 फीसद बढ़ी रिकवरी दर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

25 मई। कांगड़ा में पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर 10 फीसद बढ़ी है, जबकि मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि लोग ऑक्सीजन  कम होने के बावजूद अस्पताल नहीं आ रहे हैं। मरीज ऐसे समय अस्पताल पहुंच रहे हैं, जब चिकित्सकों के हाथ भी खड़े हो रहे हैं। यह लापरवाही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण है। 16 से 22 मई तक 146 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 9315 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 6170 नए केस भी आए हैं।

नौ से 15 मई तक जिले में 8613 नए केस आए हैं, जबकि 4729 स्वस्थ भी हुए हैं। एक सप्ताह में जिले में 135 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।जिले में पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर 10 फीसद बढ़ी है। 16 मई को जिले में रिकवरी दर 64.96 फीसद थी, जो बढ़कर 75.60 हो गई है। 22 मई को रिकवरी दर में तीन फीसद वृद्धि हुई है और संक्रमण के मामले भी कम हुए हैं। दो सप्ताह पहले तक हर दिन जिले में 1200 से 1500 नए केस आ रहे थे, जो कम होकर 800 से 900 प्रतिदिन पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *