आवाज़ ए हिमाचल
काँगड़ा, 18 अक्टूबर। कांगड़ा के तनिष्क ज्वेलर शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है। शातिर यहां से सोने की चूड़ियों के सेट ले उड़े। इन सोने की चूड़ियों की कीमत करीब दो लाख, 27 हजार व 626 रुपये है। तनिष्क ज्वेलर स्टोर को इस बात का पता तब चला जब रात को स्टोर बंद करने से पहले स्टाक चेक किया गया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। जिसमें पता चला कि शो रूम में आए चार लोग व महिलाएं रूमाल में छिपाकर सोने की चूड़ियों के सेट ले गए। कांगड़ा पुलिस थाने ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस थाना कांगड़ा को मनोज वासुदेव पुत्र रमेशवर बासुदेव निवासी रायपुर सहोड़ा तहसील व जिला ऊना ने शिकायत दी है कि पुराना बस स्टैंड कांगड़ा में यह तनिष्क ज्वेलर स्टोर में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। 17 अक्टूबर की शाम को जब इन्होंने स्टोर बंद करने के समय अपने स्टाक की काउंटिंग की तो एक चूड़ियों का सेट कम था। जब इन्होंने स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को चेक किया तो पता चला कि एक औरत ने अपने रूमाल में कुछ छुपाया दोबारा सीसीटीवी फुटेज देखने पर पाया कि उस औरत के साथ बैठी दूसरी औरत ने वो चूड़ियों का सैट उसे पकड़ाया ये ग्रुप चार लोगों का था जिनमें तीन औरतें व एक आदमी था। ये औरतें और पुरुष स्थानीय नहीं थे।
स्थानीय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 454,380,34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। इसी बीच कांगड़ा के तनिष्क शोरूम में सोने के जेवरात चुराने वाले 4 लोगों की सीसीटीवी फुटेज कांगड़ा पुलिस ने जारी कर कांगड़ा की जनता से अपील की है यह लोग कहीं भी मिले या नजर आए तो कांगड़ा पुलिस को सूचित करें।