कांगड़ा में एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त  गिरोह के सदस्य एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे उड़ा लेते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर अन्य 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग जिलों में लोगों को अपना शिकार बनाते थे। हाल ही में गिरोह के सदस्यों ने पालमपुर डाढ़ में एक वृद्ध को निशाना बनाया और उसका एटीएम बदलकर 66 हजार रुपये निकाल लिये। पालमपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

 एएसपी मयंक चौधरी ने सब इंस्पेक्टर हेमचंद के नेतृत्व में डीसीआरबी कांगड़ा और एसआईयू कांगड़ा की टीम गठित की। टीम ने जगमोहन सिंह (33) पुत्र अजमेर, लोहाना कलां, जिला मुजफ्फरनगर और दीपक शर्मा (44), पुत्र देवीलाल शर्मा पुत्र मिलकवजिदीनपुर, आईटीआई दिल्ली रोड, सहारनपुर को यूपी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने गिरोह के अन्य 2 सदस्यों के नाम और पते भी बताए और बताया कि उन्होंने अंतर्राज्यीय गिरोह बनाया था और लंबे समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों की जानकारी उजागर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *