कांगड़ा-मंडी की सीमा पर पुलिस चौकी घट्टा की टीम ने कार सवार युवकों से बरामद की नशे की बड़ी खेप

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 फरवरी।जोगेंद्रनगर पुलिस ने मंडी-कांगडा सीमा पर पुलिस चेक पोस्ट घट्टा के नजदीक कार सवार तीन लोगों सेे एक किलो 410 ग्राम चरस और सात ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पहले से ही उस पर शक था, इसलिए उस पर नजर रखी जा रही थी। इससे पहले भी जोगेंद्रनगर पुलिस हेरोइन व चरस के साथ दर्जनों आरोपित को पकड़ चुकी है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात मंडी-कांगड़ा सीमा पर पुलिस चौकी घट्टा की टीम वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान बैजनाथ से जोगेंद्रनगर आ रही कार में सवार लोगों व वाहन की तलाशी लेने पर सात ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। पूछताछ के बाद हिरासत में लिए एक अरोपित की निशानदेही पर एक किलो 410 ग्राम चरस बरामद की गई।देसराज निवासी बरोहल जोगेंद्रनगर, श्रवण कुमार निवासी हरड़बेहलू खलेई चौंतड़ा, हरीश कुमार निवासी चौगान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस चौकी घट्टा के मुख्य आरक्षी तुलसी राम, चमन लाल, आरक्षी बंशी लाल, राकेश और महिला आरक्षी सीमा की टीम ने यह कार्रवाई की है। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने कहा आरोपित हेरोइन ओर चरस कहां से लाए  थे और कहां ले जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *