आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। जिला कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन की टीम (अंडर 13) आज शाहपुर से तीन दिवसीय कोचिंग कैंप के उपरांत हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा हमीरपुर में 12 से लेकर 14 अगस्त तक आयोजित होने वाली स्टेट चैंपियनशिप के लिए रवाना हुई।
गौर रहे कि शाहपुर में तीन दिवसीय कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया था इसमें जिला कांगड़ा के 30 बच्चों ने भाग लिया। शाहपुर के आईटीआई खेल मैदान में लगे इस कोचिंग कैंप में कड़ी मेहनत के उपरांत 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया।
जिला कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन की टीम K D F A कोच कावेश चौहान की रेख देख खेलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम कप्तान तनिल की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ऑल इंडिया मैच कमिश्नर तपिश थापा, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष राकेश चौहान, महामंत्री विजय शमशेर भंडारी, अजय पंकिल पीआरओ जिला कांगड़ा, शाहपुर के पूर्व अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के सदस्य विजय लगवाल और जिला सदस्य आशीष पटियाल, शाहपुर के कार्यकारी अध्यक्ष केवल शर्मा, महामंत्री तिलोक चौधरी, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य जीवन कौंडल, कार्यकारी अनिल चौधरी आदि ने सभी खिलाडियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए हमीरपुर के लिए रवाना किया।