आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। इंदौर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी नरेश सिंह गुलेरिया, आरसीसी एकेडमी धर्मशाला के प्रबंधक निदेशक ऋषाद मोहम्मद, अचीवर्स पब्लिक स्कूल धर्मशाला के प्रबंधक निदेशक अमित भारद्वाज एवं अर्श अवस्थी, साथ में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बलवीर चंदेल जी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग की एकल एवं युगल मुकाबले आयोजित किए गए।
कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि पुरुष एकल मुकाबले के 65 वर्ग में भटियारा के मेघराज विजेता एवं कांगड़ा के एमएस भारद्वाज उपविजेता रहे। पुरुष वर्ग के एकल 60 वर्ग मुकाबले में देहरा के संजीव रतन विजेता एवं कंदरोरी के नरेंद्र सिंह उपविजेता रहे। पुरुष वर्ग के एकल 55 मुकाबले में देहरा के संजीव रतन विजेता एवं सतपाल कपूर देहरा के विजेता रहे। पुरुष वर्ग के एकल 35 वर्ग में ज्वालामुखी के गौरव कपूर विजेता एवं हरजिंदर सैनी विजेता रहे। महिला वर्ग के 35 में एकल मुकाबले में योल की सरिता शर्मा विजेता अनुपमा सैनी उप विजेता रही। महिला वर्ग के 40 वर्ग में एकल मुकाबले में उर्वशी थापा विजेता एवं सरिता शर्मा विजेता रही। वही डबल मुकाबला में पुरुष वर्ग के 60 आयु वर्ग में नगरोटा के जितेंद्र सोढ़ी एवं सुभाष पठानिया विजेता एवं पालमपुर के डॉक्टर सुशील चंद्र नाग एवं सुनील सिंह ठाकुर विजेता रहे 55 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में संजीव रतन एवं सतपाल कपूर विजेता तथा राजीव सूद एवं संजीव सूद उपविजेता रहे। वही 45 वर्ग के युगल मुकाबले में नगरोटा बगवां के दिनेश शर्मा एवं विकास शर्मा विजेता तथा धर्मशाला के अश्वनी कुमार एवं बलविंदर सिंह राणा उपविजेता रहे। 35 वर्ग के युगल मुकाबले में धर्मशाला के पंकज जसवाल एवं विक्रांत राणा विजेता एवं उपविजेता अमित कुमार एवं कर्म रहे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मशाला अध्यक्ष जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ सुनील मनोचा, कविता आर.सी. कटोच पंकज शर्मा, विक्रम चौधरी, संदीप ढींगरा, गौरव चड्ढा, संजीव सूद धर्मशाला बैडमिंटन कोच विवेक हंस विशेष रुप से उपस्थित रहे।