आवाज ए हिमाचल
01 जुलाई।शाहपुर के चंबी स्थित रजत होटल में जिला कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारीयों व कोचों ने आगामी वर्ष के अलग-अलग वर्ग की होने वाली खेल गतिविधियों का रोड मैप तैयार किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि सितंबर से पहले अंडर 14 वर्ग के खिलाड़ियों के टूर्नामेंट करवाए जाएंगे।उसके बाद अक्टूबर में अंडर 17 वर्ग और दिसंबर तक अंडर 20 वर्ग के टूर्नामेंट कंप्लीट कर लिए जाएंगे।इससे पूर्व शाहपुर फुटबॉल अकादमी के निदेशक अश्विनी कुमार बिल्ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने चंबी मैदान में जाकर अकादमी के फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की तथा प्रेक्टिस का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी किया। बैठक में जिला कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान,साई अकादमी कांगड़ा के अध्यक्ष व एचपीएफए के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश छेछा, जिला महामंत्री विजय शमशेर भंडारी,जिला पीआरओ अजय पंकिल, शाहपुर फुटबॉल अकादमी के निदेशक जिला एग्जीक्यूटिव अश्विनी शर्मा बिल्ला, शाहपुर के फुटबॉल अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व जिला एग्जीक्यूटिव विजय लगवाल, जिला एग्जीक्यूटिव आशीष पटियाल, फुटबॉल कोच भूपेंद्र ठाकुर, कोच पंजुल विट्ठल, केशव चौहान, सहायक कोच गौरव चौहान उपस्थित रहे।