कांगड़ा: जयसिंहपुर में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय; 6 पेड़ कटे, मामला दर्ज  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

लंबागांव (कांगड़ा)। पुलिस थाना लंबागांव के तहत जयसिंहपुर में भी चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय हो गया है। चंदन के पेड़ों को काटकर ले जाने को शिकायत लंबागांव थाने में दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार जयसिंहपुर निवासी राजेश ने अपनी शिकायत में कहा कि सोमवार देर रात चंदन तस्कर उनकी जमीन पर उगे चंदन के छह पेड़ काटकर ले गए। साथ ही चंदन के अन्य पेड़ों पर भी कट लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार रात ढाई बजे के करीब उनकी जमीन पर रहने वाले प्रवासियों ने कुछ आवाजें सुनीं। वह अचानक उस तरफ गए तो नकाबपोश कुछ युवक वहां से भाग गए। सुबह जब प्रवासियों ने उन्हें इस बारे में बताया तो उन्होंने खेतों में देखा कि चंदन के छह पेड़ों के तने को काटकर शातिर ले गए थे। टहनियां व ऊपरी हिस्सा वहीं छोड़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले भी चंदन तस्कर उनकी जमीन से चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे। जयसिंहपुर में लंबे अरसे से चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। लेकिन आज दिन तक पुलिस गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है। लंबागांव पुलिस के एसएचओ प्रेमपाल ने कहा है कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है । मामले की पुष्टि डीएसपी बैजनाथ एलएम शर्मा ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *