आवाज ए हिमाचल
27 दिसंबर।नूरपुर पुलिस ने आज नाकेबंदी के दौरान कांगड़ा चंबा सीमा पर सांझी नाला के पास एक ट्रक से शराब की भारी खेप बरामद की है।एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपी जतिन पाल पुत्र प्यारिया राम निवासी गांव सिलोड़ी तहसील चौपाल जिला शिमला और राकेश कुमार पुत्र मस्त राम गांव डुगनी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के निवासी है,इस दौरान कब्जे से उनके ट्रक HP64 A,4163 से 271 पेटी देसी शराब (3252 बोतल 24,39,000 ML) 27 पेटी अग्रेजी शराब, (324 बोतल 2,43,000 ML) 5 पेटी बीयर (60 बोतल 39,000 ML) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।इस पर उपरोक्त दोनो आरोपियो के विरुद्ध थाना नूरपुर मे अभियोग संख्या 290/24 दिनांक 27.12.24 अधीन धारा 39(1) आबकारी अधिनियम के अधीन पंजीकृत करके आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है। भविष्य मे भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान इसी तरह जारी रहेगा।