आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ग्राउंड में 14 फरवरी से चल रही सेना भर्ती में अभी तक जिला कांगड़ा व चंबा की विभिन्न तहसीलों के 1300 से अधिक युवा मैदान की बाधा पार कर चुके हैं। अब ये अभ्यर्थी मेडिकल व लिखित परीक्षा के लिए पात्र हो चुके हैं। शनिवार को जिला कांगड़ा की तहसील ज्वालामुखी व कांगड़ा और चंबा जिला की सलूणी तहसील के दो हजार युवाओं ने ग्राउंड परीक्षा दी। ठंड के बावजूद सुबह साढ़े पांच बजे से ही युवा ग्राउंड में पहुंच गए हैं।
यहां बता दें कि 14 से 19 फरवरी तक दोनों जिलों के लगभग 15 हजार युवा अपना दमखम दिखा चुके हैं, जिसमें 1300 से अधिक ही पास हुए हैं। पहले दिन 14 फरवरी को कांगड़ा के धीरा व नगरोटा बगवां और चंबा के चुराह व होली के 2099 युवाओं में से 219 ग्राउंड पास कर पाए थे। दूसरे दिन 15 फरवरी को तहसील धर्मशाला, इंदौरा व भलेई चंबा के 2126 युवाओं में से 285, 16 फरवरी को तहसील पालमपुर व भरमौर चंबा के 2463 में से 205 युवा, 17 फरवरी को तहसील फतेहपुर व शाहपुर के 3 हजार युवाओं में से 174 युवा, 18 फरवरी को तहसील नूरपुर कांगड़ा, सिहुंता व पांगी जिला चंबा के 2522 में से 239 युवा व 19 फरवरी शुक्रवार को तहसील खुंड़ियां व जवाली के 2500 से अधिक युवाओं में से 212 पास हुए हैं।