आवाज ए हिमाचल
13 मई।कांगड़ा जिला की पुलिस चौकी रानीताल के तहत बालूग्लोआ में मंगलवार को संदिग्ध वस्तु के अवशेष मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह अवशेष किसी ड्रोन या मिसाइल का हो सकता है। पुलिस ने इसकी जानकारी सेना को दी, जिसे जांच के लिए योल कैंट से आए सैनिक अपने साथ ले गए हैं। इसके साथ आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया। घटनास्थल के पास किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू को ध्यान में रखकर पड़ताल कर रही हैं। पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 10 बजे वार्ड सदस्य ने खेतों में संदिग्ध वस्तु पड़े होने जानकारी दी।एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि बालू ग्लोआ में एक संदिग्ध टुकड़ा मिला है। इस बारे में सेना को भी सूचित कर दिया था।