कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में 953 कर्मियों को मिली प्रमोशन

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

01 अक्टूबर।कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति (केसीसीबी) ने पांच साल बाद बैंक की डायरेक्ट प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) के माध्यम से 953 कर्मियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। एक अक्तूबर से कर्मियों को संशोधित वेतनमान भी मिल जाएगा। यह बात केसीसी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने धर्मशाला में पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने बताया कि डीपीसी की बैठक 29 सितंबर को हुई थी। इसमें 953 अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है।


इनमें दो उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक, चार सहायक महा प्रबंधकों को उप महाप्रबंधक, ऑफिसर ग्रेड वन से सहायक महाप्रबंधक 14, ऑफिसर ग्रेड टू से ऑफिसर ग्रेड वन 55, ऑफिसर ग्रेड थ्री से ऑफिसर ग्रेड टू 94, ऑफिसर ग्रेड थ्री जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर से ऑफिसर ग्रेड टू कंप्यूटर प्रोग्रामर चार, पियन पीसीसी से ग्रेड फॉर जूनियर क्लर्क 41, ग्रेड फॉर जूनियर क्लर्क से ग्रेड फॉर जूनियर क्लर्क 503, ग्रेड फॉर कंप्यूटर ऑपरेटर से ग्रेड फोर सीनियर कंप्यूटर ऑपरेटर 12, ग्रेड फार स्टेनो टाइपिस्ट से ग्रेड फार सीनियर स्टेनो टाइपिस्ट दो, पीसीसी से पियन 97, एचसीपी से पीसीसी के 125 पदों पर पदोन्नतियां दी गई हैं। इनमें विभिन्न 12 श्रेणियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बैंक के कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान को भी एक अक्तूबर से लागू कर दिया गया है। इसका लाभ बैंक के करीब 1400 कर्मियों को मिलेगा। बैंक में जल्द यूपीआई सेवाएं भी जल्द शुरू हो जाएंगी। केसीसी बैंक प्रबंधन को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी एनपीसीआइ से प्रमाणपत्र भी प्राप्त हो गया है। अंतिम चरण में इस सेवा का कार्य पहुंच गया है। उम्मीद है कि इस सेवा के शुरू होने से एक माह के भीतर ही बैंक से एक से दो लाख नए उपभोक्ता जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन की ओर से सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मियों को वर्ष 2022-23 के ऑडिट के बाद एरियर का भी भुगतान भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *