आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, ज्वाली। कांगड़ा जिला में गर्मियों के सीजन में जलशक्ति विभाग की कई जगह पानी की सप्लाई नहीं दे पा रहा है। जवाली अस्तपाल में भी मरीजों, तीमारदारों व स्टाफ को पानी नहीं मिल पा रहा था। इस पर कृषि मंत्री चंद्र कुमार के निर्देशों पर एक्शन शुरू हो गया है। बुधवार को जलशक्ति विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पानी की सप्लाई चालू करवाई। हालांकि कुल नौ में से अभी दो टंकियों में पानी भरा है।
इससे पहले सिविल अस्पताल ज्वाली में नगर पंचायत ज्वाली के चेयरमैन राजिंदर राजू व वाइस चेयरमैन एवी पठानिया ने ज्वाली अस्पताल का दौरा किया तथा मरीजों सहित स्टाफ से इसके बारे में जाना। इसी बीच मंत्री चंद्र कुमार के दिशा-निर्देशानुसार अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा विभागीय टीम सहित मौका पर पहुंच गए तथा अस्पताल में रखी टंकियों को देखा। अस्पताल स्टाफ से पानी की समस्या बारे पूछा तो स्टाफ ने सुझाव दिया कि अस्पताल में सप्लाई के लिए अलग से पाइपलाइन डाली जाए, जिस पर किसी को कोई कनेक्शन न दिया जाए। अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने विभागीय स्टाफ को निर्देश दिया कि रोजाना अस्पताल में पर्याप्त पानी छोड़ा जाए।