आवाज ए हिमाचल
23 फरवरी।जिला पुलिस नूरपुर के पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र कुतकाणा देहरी खड्ड में रविवार को जिंदा ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। एच-ई 36 मॉडल के उक्त ग्रेनेड की पिन साथ में लगी हुई थी। जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता था।मिली जानकारी के अनुसार एक स्थानीय युवक ने कुतकाणा खड्ड में एक संदिग्ध लोहे की गोल वस्तु को पड़े हुए देखा। इसी दौरान युवक ने रविवार सुबह इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लेकर गहनता से जांच की तो उक्त लोहे की गोल वस्तु एच-ई 36 मॉडल का एक जीवित ग्रेनेड पाया गया। जिसकी पिन लगी हुई थी।इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस नूरपुर ने संबधित क्षेत्र को सुरक्षित किया। वहीं, जिला प्रशाशन से उक्त जिंदा ग्रेनेड को विस्फोट करके सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने के लिए सहायता मांगी। इस दौरान भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त एचई-36 जिंदा ग्रेनेड को डिस्पोज्ड ऑफ कर दिया।जिला पुलिस नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रैहन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग संख्या 17/25 अधीन धारा 3, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं धारा 125 बीएनएसएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।