कांगड़ा कला संग्रहालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला कला प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरयाल,धर्मशाला

08 मार्च।कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला कला प्रदर्शनी में विभिन्न कलाकारों की चित्रकलाओं को प्रदर्शित किया गया। जानकारी देते हुए प्रोफेसर शर्मिला ने बताया कि धर्मशाला कला संग्रहालय में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है,जिसमे कांगड़ा पेंटिंग्स,स्कल्पचर और प्रिंट प्रदर्शित किए गए हैं।इस दौरान राष्ट्रीय कलाकरों की पेंटिंग्स यहां लगाई गई थी।दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ कांगड़ा स्तिथ धर्मशाला की मंडलायुक्त ए शायनामोल ने किया।कला संग्रहालय में कलाकारों की कला को दर्शाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई।मंडल आयुक्त ने संग्रहालय टीम के प्रयास को सराहनीय करार दिया।महिला दिवस पर इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला कलाकारों को बेहतरीन मंच प्रदान करने का था।इस दौरान लुधियाना से डॉ. करुणा महिंद्रू,शिमला से ममता शर्मा,स्मार्ट शहर से प्रोफेसर शर्मिला शर्मा,रेणु चड्ढा कांगड़ा,पूनम कटोच चामुंडा,रंजना मंडी,मशहूर कांगड़ा पेटिंग के आर्टसिस्ट धनी राम की बेटी काजल ने तिवतियन थांका पेटिंग प्रेजेंट की।जिला कला अधिकारी बिहार भोगलपुर से सुकन्या सहित अन्य महिला कलाकार मौजूद रही। इस अवसर पर कांगड़ा संग्रहालय की
क्यूरेटर डॉ रितु मलकोटिया ने सभी कलाकारों का अयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।इस दौरान राजकुमार,दिनेश महिंद्रा,वी एस बलोरिया,धनीराम मोनू, नेशनल अवार्डी प्रोफेसर डॉ. मिथुन दत्ता,डॉ.अमित कटोच,रवि ठाकुर, शैशव,राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की एनसीसी इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा,डॉ शैली,डॉ. पूजा राजपूत एनसीसी और महाविद्यालय धर्मशाला के विद्यार्थीयों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *