आवाज़ ए हिमाचल
काँगड़ा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ विभाग कांगड़ा व हमीरपुर की आभासी वैठक पहली अगस्त को सभी विद्यालयों में आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजन के संदर्भ में प्रान्त अध्य्क्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई।
इस वैठक में दोनों विभागों के 9 सँगठनात्मक ज़िलों कांगड़ा, नूरपूर, चम्बा, बनीखेत, पालमपुर, देहरा, ऊना, हमीरपुर व ज़िला बिलासपुर के सभी ज़िला अध्यक्ष, ज़िला मंत्री, संगठन मन्त्रि व पदाधिकारियों सहित लगभग 80 ज्येष्ठ व श्रेष्ठ पदाधिकारियों ने वर्चुअल माधयम से भाग लिया। वैठक में प्रान्त उपाध्यक्ष हेम राज, सचिव सहदेव जरियाल, प्रान्त प्रकोष्ठ प्रमुख अजय आचार्य, मीडिया प्रान्त सह प्रमुख राजिंदर जम्वाल तथा विभाग कांगड़ा प्रमुख डॉ. जोगिन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।
वैठक में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान स्कूलों में भारत माता का चित्र वितरत करने तथा अन्य सामग्री को समय पर पहुंचना, स्वतन्त्रता सेनानी के परिवार व शहीद परिवार को सम्मानित करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही ऐसे ही आयोजन खण्ड व जिला स्तर पर भी किया जाने का निर्णय लिया गया।