आवाज़ ए हिमाचल
21 मई। जिला में पुलिस ने अलग-अलग तरह से कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 129 लोगों के चालान कर एक लाख छह हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने सभी लोगों को कोविड-19 नियमो की पालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अगर नियमों की अवहेलना की जाती है तो समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस सख्ती से निपटेगी।
24 घंटे में पुलिस ने तीन विवाह वाले घरों में निरीक्षण किया। लेकिन वहां पर किसी तरह के नियमों की कोई अवहेलना नहीं हो रही है। जिला में 24 घंटे में 120 लोग ऐसे पकड़े गए जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे। पुलिस ने इनसे 77500 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए हैं। बाजार में दो गज दूरी नियम की अवहेलना करने पर नौ लोगों के चालान कटे हैं। पुलिस ने दुकानदार व लोगों से 29000 रुपये जुर्माना वसूला है।