आवाज़ ए हिमाचल
पंचरुखी (कांगड़ा)। ग्राम पंचायत भरवाना के गांव बंडू में कच्चे मकान का बरामदा भूकंप आने से गिर गया। करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर पीडि़त व्यक्ति को पांच हजार रुपये दिए हैं। मंगलवार दोहपर को आए भूकंप से बंडू गांव में एक कच्चे मकान का बरामदा गिर गया।
हांलाकि, घर में कोई व्यक्ति न होने पर कोई जानी हानि नहीं हुई है। यह बरामदा पंचायत भरवाना के जयमल पुत्र महंत राम वार्ड नंबर दो का गिरा है। घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, नायाब तहसीलदार किरण चौहान ने कहा कि प्रशासन ने फौरी राहत के रूप में पांच हजार रुपये दे दिए हैं। हलका पटवारी को रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं।