आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा। नवरात्र के दौरान बाणगंगा कांगड़ा में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं और वह यात्रियों के कपड़े उठाकर ले जा रहे हैं। इससे यात्रियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस मसले पर यात्रियों ने पुलिस थाना में कंप्लेंट भी करवाई है। यात्री रहम सिंह ने बताया कि उनके 18000 रुपए उड़ाकर ले गए, वहीं भूरे सिंह ने बताया कि उसके 2000 और मोबाइल उठा ले गए हैं। एक अन्य यात्री के 3500 रुपए व मोबाइल उठाकर ले गए। एक अनुमान के अनुसार मंगलवार को ही यात्रियों का करीब दो लाख रुपया बाण गंगा में चोरी हो गया है। पूर्व मंदिर ट्रस्टी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि नवरात्र के दौरान बंदोबस्त के लिए बैठकें क्यों की जा रही हैं।बैठकों पर सवाल उठ रहा है, क्योंकि वहां बाणगंगा में कोई भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन सिर्फ अतिक्रमण हटाने को तरजीह दे रहा है, जबकि यात्री रो रहे हैं।