आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शहापुर। ईमानदारी अभी जिंदा है। शाहपुर की एक महिला ने सड़क पर मिले पर्स को वापिस मालिक को लौटकर इमानदारी की मिसाल पेश की है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव अनसुई निवासी सुजाता शर्मा पत्नी युगल किशोर शर्मा ने बताया कि वे रविवार को पालमपुर के एक निजी हॉस्पिटल गए थे। इस दौरान उन्हें हॉस्पिटल के सामने ही एक पर्स पड़ा मिला, जिसमें मंगलसूत्र सहित अन्य सोने और चांदी के गहने थे। उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन ये पर्स उन लोगों का नहीं था। इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी और सोशल मीडिया के माध्यम से भी पर्स मिलने की जानकारी साझा की।
इसके बाद जब पर्स मालिक मोनिका पत्नी गगन निवासी गांव रोड़ी पोस्ट ऑफिस ठाकुरद्वारा जिला कांगड़ा को इस बारे में पता चला तो उन्होंने सुजाता शर्मा से संपर्क किया और उन्हें पर्स की पहचान बताई और उसमें मौजूद सामान की जानकारी दी। इसके बाद सुजाता शर्मा ने मोनिका को अगले दिन सोमवार को शाहपुर के तहसील कार्यालय परिसर में बुलाया। सोमवार को सुजाता ने मीडिया ग्रुप “आवाज़ ए हिमाचल” कि मौजूदगी में मिले पर्स तथा उसमें मौजूद सामान की पहचान करवा कर मोनिका को लौटा दिया। इस दौरान मोनिका ने सुजाता शर्मा का इस ईमानदारी के लिए आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर उनके साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे।