काँगड़ा: केजरीवाल ने भरी चुनावी हुंकार, बोले- जयराम ने मेरे पेपर से नकल मारी, यहां के लोग मेहनती- ईमानदार लेकिन नेता खराब

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शाहपुर (काँगड़ा), 23 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते चंबी मैदान में चुनावी हुंकार भरी और कहा कि हिमाचल के ईमानदार और मेहनती हैं, लेकिन नेता खराब हैं। उन्होंने हिमाचलियों से पांच साल का एक मौका मांगते कहा कि 5 साल में इतना विकास करवाऊंगा कि अगली बार जनता काम के दम पर खुद वोट करेगी।

केजरीवाल ने भारी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने साढ़े चार साल में एक भी नौकरी नहीं दी, जबकि उन्होंने  5 साल में दिल्ली में 12 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में दिल्ली में 20 लाख नौकरियां दी जाएंगी।

केजरीवाल ने कहा कि जयराम ठाकुर ने मेरे पेपर में से नकल मारी। नकल करने के लिए भी अकल चाहिए। ये अपनी अकल का इस्तेमाल नहीं करते। जयराम ने मेरे आने से पहले एलान किया कि 125 यूनिट बिजली फ्री करेंगे। मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा में भी भाजपा कि सरकार है तो वहां भी करो।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में 125 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद जयराम को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का फोन आया कि खबरदार दोबारा ऐसी घोषणा की।

केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल में सरकारी स्कूलों की हालत खराब हैं। दिल्ली में सरकारी स्कूल देखो कितने शानदार बना दिए। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 99.97 प्रतिशत नतीजे आए हैं, जबकि भाजपा शासित राज्यों के सरकारी स्कूलों के नतीजे 50 प्रतिशत, 40 प्रतिशत, 60 प्रतिशत आए हैं। दिल्ली में चार लाख बच्चों ने इस साल अपने नाम कटाए और सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया। सात साल से दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस नहीं बढ़ाने दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी अस्पताल शानदार बना दिए। दिल्ली के 2 करोड़ लागों को फ्री इलाज दे रहे हैं। 50 लाख खर्चा हो, दिल्ली सरकार देती है। दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। 1076 पर कॉल करो। जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन सब घर पर ही मिलेगी। अयोध्या पूरी ट्रेन जा रही है दिल्ली के लोगों को तीर्थ यात्रा पर लेकर। पंजाब में भी भगवंत मान भ्रष्टाचार खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *