आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, काँगड़ा
7 मार्च। बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम हेतु लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बबीता ओबरॉय के नेतृत्व में उपायुक्त जिला कांगड़ा निपुण जिंदल द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटा समझाओ” अभियान का पोस्टर लॉन्च किया गया।
लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बबीता ओबरॉय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष शेलजा ने बताया कि बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एवं रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में गांव स्तर पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटा समझाओ” अभियान छेड़ा जाएगा।
उपायुक्त निपुण जिंदल ने लाडली फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे समाजिक कार्यों की सराहना की। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा के पदाधिकारियों उपयुक्त निपुण जिंदल को हिमाचली टोपी एवं आशीर्वाद देकर सम्मानित किया।
लाडली फाउंडेशन के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के चेयरमैन शालू एवं ब्रांड एंबेसडर ओशिन शर्मा की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम के लिए प्रदेश व्यापी “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटा समझाओ” अभियान गांव-गांव स्तर पर छेड़ा जाएगा।
बबीता ओबरॉय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए सभी महिलाओं को एकजुट होना पड़ेगा। इस मौके पर उषा परमार, वंदना शर्मा, प्रवीण मेहता, सुरेखा जमवाल ,अर्चना ,शशि शर्मा इत्यादि समाजसेवी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।