कहीं बेमौसमी बरसात में न धुल जाए धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल क्रिकेट मैचों पर बारिश का संकट मंडराने लगा है। मई महीने में बरसात की तरह हो रही बारिश से सभी लोग हैरत में हैं और आईपीएल के दौरान वर्षा न हो, ऐसी भी कामना कर रहे हैं। धर्मशाला में बरसात के कारण कई मैचों के धुल जाने के कारण, यहां मैच करवाने से ही पहले आयोजक भी मौसम का विचार जरूर करते हैं। हालांकि इस सबके बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसासिएशन ने स्टेडियम को सजाने संवारने से लेकर पिच व मैदान को 20 मिनट में सुखाने सहित विशेष तरह के इंतजाम किए हैं। धर्मशाला स्टेडियम में एक दशक बाद हो रहे आईपीएल मैचों से क्रिकेट प्रेमियों और कारोबारियों को भी बड़ी उम्मीदें हैं। यही वजह है कि मैच के लिए टिकटों की साइट खुलते ही टिकटें सेल हो जाती हैं। बारिश के देवता इंद्रुनाग से भी मैच से पहले मौसम को लेकर हर बार प्रार्थना की जाती है। कई बार तो मौसम ने साथ ही दिया है पर इस बार मई महीने में जिस तरह से मौसम बरसात और सरदर्द बना हुआ है, उसने क्रिकेट प्रेमियों की ही नहीं बल्कि कांगड़ा घाटी के कारोबारियों की भी चिंता बढ़ा दी है। हालांकि एचपीसीए ने यहां मौसम की मार को देखते हुए अब नई आउटफील्ड तैयार कर बारिश के पानी की निकासी के लिए एडवांस सब-एयर ड्रेनेज सिस्टम स्थापित कर दिया है। ऐसे में बारिश के बाद लगभग 20 मिनट में ही मैदान को सुखाया जा सकता है, जिससे हल्की या थोड़ी देर के लिए होने वाली बारिश का तो स्टेडियम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन मई में जिस तरह से मौसम डरा रहा है, उससे सभी डर रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2019 और 2020 में भी भारत और द. अफ्रीका के बीच दो मैच बारिश में धुल गए थे।

क्रिकेट प्रेमियों-कारोबारियों की भगवान इंद्रुनाग से अरदास:-
कांगड़ा घाटी के कारोबारी और क्रिकेट प्रेमी इस बार इंद्रुनाग देवता से मैच के समय मौसम सही रहने की कामना कर रहे हैं। जिससे मौसम की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को भी राहत मिल सके। होटल, टैक्सी, ट्रैकिंग से लेकर तमाम सारे लोग मौसम से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *