आवाज ए हिमाचल
23 फ़रवरी। औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत हांडाखुंडी गांव में हत्यारों ने एक युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया। ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन इस वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलवक्त पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि शव को फोरेंसिंक जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नालागढ़ पुलिस को हांडाखुंडी गांव में एक युवक का शव होने की सूचना मिली। वहां एक बोरी से करीबन 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। मृतक के गले पर गहरे निशान हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने गला घोंट कर युवक को मौत के घाट उतारा और उसके उपरांत साक्ष्य मिटाने के लिए शव को बोरी में भरकर हांड़ाखुंडी में फेंक कर चले गए।
पुलिस को दिए बयान में मेहर चंद पुत्र गुरदास निवासी गांव हांडाखूंडी तहसील नालागढ़ ने कहा कि सोमवार सुबह जब यह अपने घर पर मौजूद था, तो उसे सचूना मिली कि सड़क के किनारे झाडि़यों में एक लाश पड़ी है। इसके बाद मेहर चंद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बोरी में बंद लाश को बाहर निकाला। मृतक ने जींस पेंट व टी-शर्ट पहनी है तथा पैर में जूते नहीं थे। मृतक करीब 25 वर्ष का है और लाश के गले में एक काले रंग का कपड़ा, एक हल्के पीले रंग की प्लास्टिक चेन व एक लाल काले रंग का रुमाल बंधा था। मृतक के चेहरे पर और गले पर चोट के गहरे निशान हैं। शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि किसी हत्यारे ने इस युवक की गला घोंट कर हत्या की और उसके बाद शव को बोरी में भरकर फेंक दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए सभी थानों को फोटो भेज दिए हैं, जबकि हत्यारोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने इस सर्दभ में हत्या का मुकददमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।