आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 19 मई। कश्मीर वादी में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर केन्द्र सरकार की चिंता काफी बढ़ गई है। इसी के मददेनजर सरकार ने अहम फैसला लेते हुये घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने का फैसला लिया।
जनकारी के अनुसार केन्द्र सरकार कश्मीर में पंद्रह हजार अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने जा रहा है। यह सुरक्षाबल अमरनाथ यात्रा के लिए तैनान किये गये सुरक्षाबलों के अतिरिक्त होंगे।
आपको बता दें कि कश्मीर में कुछ समय से अल्पसंख्यक समुदाय पर काफी आतंकी हमले हुये हैं। हाल ही में आतंकियें ने कश्मीर पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी और उसके बाद दो दिन पहले ही बारामूला में एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। यह सभी जम्मू डिविजन के रहने वाले थे।