आवाज ए हिमाचल
24 अप्रैल। कश्मीर घाटी में आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों पर हमले की दो साजिशों को बीते दिन नाकाम हुईं। आतंकियों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर आईईडी प्लांट कर वाहनों को उड़ाने की साजिश रची थी। इसके साथ ही शाम को शोपियां में लगभग छह किलो की आईईडी फेंककर पुलिस वाहन को उड़ाने की कोशिश भी की। दोनों ही घटनाओं में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। शुक्रवार सुबह पुलवामा जिले के टहाब इलाके में सर्कुलर रोड पर सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को सड़क किनारे एक संदिग्ध डिब्बा दिखा। तुरंत उसे छेड़े बिना बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी गई। इस बीच वहां से गुजरने वाले यातायात को रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते के मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे आईईडी लगाई थी।
दस्ते ने आईईडी को दूर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी के समय पर मिल जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, शुक्रवार शाम को आतंकियों ने शोपियां जिले के गगरान इलाके में डिग्री कॉलेज के पास पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी फेंककर हमले की कोशिश की। आईईडी एक बैग में थी। पुलिस ने बताया कि आईईडी में विस्फोट नहीं हुआ। इसका वजन लगभग छह किलो था। पुलिस के अनुसार घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इसे निष्क्रिय किया। पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का सुराग हाथ नहीं लगा। आईईडी को निष्क्रिय करते समय धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। मकानों में कंपन होने लगा। कई मकानों के शीशे भी टूट गए। पुलिस का कहना है कि आईईडी काफी शक्तिशाली था। यदि इसमें विस्फोट हो जाता तो काफी नुकसान हो सकता था।