आवाज़ ए हिमाचल
28 दिसम्बर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बांदीपोरा के काप्रान गांव में तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने गांव के सभी निकास द्वारों को सील कर दिया है तथा घर-घर तलाशी लेनी शुरू कर दी है। अभी तक आतंकवादियों का पता नहीं चल सका है। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था।
कश्मीर के गंदेरबल जिले में पिछले सप्ताह आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में गंभीर रूप से घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मंगलवार को मौत हो गई। इसके साथ ही आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में मरने वाले सुरक्षा बलों की संख्या दो हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 23 दिसंबर को गंदेरबल के तौहीद चौक दादरहामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें तीन जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसके इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल एएसआई मित्रा पाल ने छह दिन तक जिंदगी के लिए जूझने के बाद आज दम तोड़ दिया। इससे पहले हमले में घायल सीआरपीएफ कांस्टेबल मृत्युंजय की 24 दिसंबर को मौत हो गई थी।